सिद्दीपेट. तेलंगाना के जगदेवपुर इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार नहर में गिर गई. जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स घायल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित अस्पताल में रखवा दिया है. मरने वालों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार कार के नहर में गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर दमकल विभाग व गोताखोरों की मदद से छह लोगों को निकाला गया. निकाले गए पांच लोगों की मौत हो गई है. कार की गति, कार नहर में क्यों गिरी इस बात का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले में आगे की छानबीन कर रही है.