चाकुलिया प्रखण्ड के बीस पंचायत के पार्टी कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन सह वन भोज का आयोजन स्थानीय डाक बंगला परिसर मे आयोजित
चाकुलिया प्रखण्ड के बीस पंचायत के पार्टी कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन सह वन भोज का आयोजन स्थानीय डाक बंगला परिसर मे आयोजित किया गया जिसमें बतोर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती उपस्थित हुए इस बैठक के माध्यम से झारखंड मुक्ति मोर्चा के बूथ स्तर तक कमेटी गठन के साथ-साथ संगठन में मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई साथ ही हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा उनके सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को हर गांव घर के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने एवं उसका लाभ दिलाने को लेकर हर एक कार्यकर्ता को प्रयास करने का विधायक समीर महोदय ने आदेश दिया, अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपील किया की सरकार की एवं बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में अपने द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं को जिनको धरातल पर अब तक के 3 वर्षों के कार्यकाल में विधायक द्वारा उतारा गया है को गिनाया और इसका बेहतर जनता के बीच प्रचार प्रसार का कार्यकर्ताओं से कहा , इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी अपने- अपने संबोधन मे कहा की विकास के लिए जब से झारखंड अलग राज्य बना है यह पहला विधायक है जो क्षेत्र के विकास के लिए एवं अपनों के सुख- दुख में हमेशा खड़ा मिल रहा है इसके लिए हम सभी युवा विधायक समीर मोहंती को एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन करते हुए उन्हें पुनः इस विधानसभा का जन सेवक चुनना है l
विधायक समीर मोहंती ने अपने संबोधन मे नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए आगामी जन हित से जुड़े विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का विश्वास दिलाया l
मौके पर जिला सचिव धनश्याम महतो,प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय,समीर दास,डोमन चंद्र माझी,नगर पार्षद मो गुलाब,नगर पार्षद असगर हुसैन,मुखिया शिवचरण हांसदा,सचिव बलराम महतो,लाल मंडी,टुलु साव,निर्मल महतो, दाखिन किस्कू,पतित दास,मिठू हांसदा,मुखिया जादू हेंब्रम,मुखिया राधा नाथ मुर्मू,मुखिया मंजू टुडू,पिकलू महतो,अर्जुन हेंब्रम,राकेश मोहंती,कुंवर सोरेन,सव्वसाची नायक,
बाबूलाल मंडी, बुबाई दास,महिला नेत्री मौसूमी मल्लिक,माथुर सोरेन,तरुण महतो,कैकिल माईती,दुलाल चंद्र मंडी,सखिला मुर्मू,तपन गोप,उत्तपल महतो,सहदेव गोप,राम बास्के,पिंटू प्रमाणिक,अमूल्य महतो,संजय बेरा,ओर बीस पंचायत के कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे।