गोलमुरी में मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के सौजन्य से वार्षिक विद्यापति कैलेंडर सह पंचांग का विधिवत लोकार्पण
आज दिनांक 25 दिसंबर को विद्यापति परिसर , गोलमुरी में मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के सौजन्य से वार्षिक विद्यापति कैलेंडर सह पंचांग का विधिवत लोकार्पण किया गया । जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयु राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में जल संसाधन विभाग
जमशेदपुर के मुख्य अभियन्ता श्री अशोक कुमार दास शामिल हुए ।सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उदघाटन हुआ उसके बाद बाबा विद्यापति जी के चित्र पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।स्वस्तिवाचन पंडित बिपिन कुमार झा ने किया जबकि भगवती वन्दना श्री शंकर नाथ झा के द्वारा किया गया ।अतिथियों को पुष्पगुच्छ और पाग शाल से सम्मानित किया गया ।
परिषद के कैलेंडर के प्रायोजक श्री मोहन ठाकुर जी , श्री धर्मेश झा लड्डुजी , श्री अरुण कुमार झा जी , और श्री दिलीप कुमार झा जी को उनके योगदान के लिए शाल और पाग ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।कैलेंडर के पंचांग के निर्माता पंडित कपिलदेव मिश्र जी हैं जबकि कैलेंडर फोटो को बनाने और सजाने का काम श्री अरुण कुमार झा कलाकार जी के द्वारा किया गया है ।
इन्हें भी इनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।लोकार्पण के बाद कैलेंडर को शहर के सभी मैथिल परिवार तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा ।आज के कैलेंडर लोकार्पण और पंचांग विमोचन कार्यक्रम में संस्था के ट्रस्टी श्री बिमलेन्द्र झा जी भी शामिल हुए ।स्वागत संबोधन अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार झा और कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुजीत कुमार झा ने किया ।कैलेंडर के निर्माण कार्य में कोषाध्यक्ष श्री अमर कुमार झा का योगदान सराहनीय रहा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अशोक मिश्र .
पंकज रॉय , कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा , सहायक महासचिव रंजीत कुमार झा , नवकांत झा , राजेश कुमार झा , अनिल झा , निलेश झा , बबलू झा , शिवचंद्र झा , प्रमोद झा , प्रवक्ता सोमनाथ मिश्र , गोपाल जी चौधरी , मिथिलेश झा , नवीन झा ,पंडित बिपिन झा , सुबोध झा , बिलास झा , धीरेंद्र झा , कैलाश झा , नवल चौधरी , दिलीप मिश्रा , राजीव मिश्र सहित परिषद के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य का योगदान रहा ।