नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वन रैंक वन पेंशन योजना का फिर से रिवीजन किया है. इसमें पहले 20 लाख 60 हजार 220 पेंशनर को जो लाभ मिलता था, 1 जुलाई से 2014 से अब इसकी संख्या 25 लाख से ज्यादा हो जाएगी. कैबिनेट से इसकी मंजूरी दे दी है.
सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वन रैंक वन पेंशन के तहत रक्षा कर्मियों, पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी दी. केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस रिवीजन के बाद 30 जून 2019 तक रिटायर होने वाले जवान इस योजना के अंतर्गत आ जाएंगे.