सिविल सर्जन डॉ0 साहिर पाल के नेतृत्व में जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ी रफ्तार
चाकुलिया में अटल मोहल्ला क्लिनिक का विधायक समीर महंती ने किया उद्घाटन
अटल क्लिनिक के खुल जाने से मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा: समीर महंती, विधायक- बहरागोड़ा
श्यामसुंदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का विधायक समीर महंती ने किया उद्घाटन
अब मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा- समीर महंती, विधायक- बहरागोड़ा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घोड़ाबान्धा में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाबाड़िया के द्वारा पाँच यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर पोषण युक्त राशन का वितरण किया गया।
लगातार दो सप्ताह से ज्यादा खासी, हल्का बुखार आना या वजन कम होना यक्ष्मा का लक्षण होता है।यक्ष्मा रोग का ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क उपलब्ध हैं।डॉ0 मृत्युंजय धाबाड़िया, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम।
चाकुलिया के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में बुधवार को अटल मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन विधायक समीर महंती ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल क्लिनिक के खुल जाने से मरीजों को अब ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा।
इस मौके जिला के सिविल सर्जन डॉ0 साहिर पाल ने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोड कम होगा।हमलोगों की प्राथमिकता है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। मौके पर सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 सुरेश चंद्र महतो के द्वारा उपस्थित मरीजों की स्वास्थ्य जाँच किया गया।इस मौके पर चाकुलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रंजीत मुर्मू,एनयूएचएम के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक मनिष कुमार,वेक्शिन कोल्ड चेन मेनेजर अभिषेक कुमार,सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय,उप-प्रमुख कविता साव,मंडल अध्यक्ष शतदल महतो,सिमदी पंचायत के मुखिया सह बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी,मुखिया मोहन सोरेन,हिरामुनी हांसदा, फुलमनी मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।
श्यामसुंदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का विधायक समीर महंती ने किया उद्घाटन
अब मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा- समीर महंती, विधायक- बहरागोड़ा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,श्यामसुंदरपुर का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक श्री समीर महंती ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा।जिला के सिविल सर्जन डॉ0 साहिर पाल ने कहा कि अब वहां के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे राज्य जैसे उड़िसा, बंगाल आदि जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फिलहाल अभी तीन दिन चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति किया गया है और जल्द ही पूरे सप्ताह चिकित्सा सुविधा देने का कोशिश करेंगे।हमलोगों की प्राथमिकता है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। मौके पर चिकित्सक डॉ0 सुषमा के द्वारा उपस्थित मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की।इस मौके पर चाकुलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रंजीत मुर्मू,एनयूएचएम के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक मनिष कुमार,वेक्शिन कोल्ड चेन मेनेजर अभिषेक कुमार,सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय,उप-प्रमुख कविता साव,मंडल अध्यक्ष शतदल महतो,मुखिया-गन,हिरामुनी हांसदा, फुलमनी मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।
▪️प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घोड़ाबान्धा में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाबाड़िया के द्वारा पाँच यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर पोषण युक्त राशन का वितरण किया गया।
लगातार दो सप्ताह से ज्यादा खासी, हल्का बुखार आना या वजन कम होना यक्ष्मा का लक्षण होता है।यक्ष्मा रोग का ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क उपलब्ध हैं।डॉ0 मृत्युंजय धाबाड़िया, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी,डॉ0 मृत्युंजय धाबाड़िया सिंहभूम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- घोड़ाबांधा में पाँच यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर पोषण युक्त राशन का वितरण गया। इस मौके पर डॉ0 धाबाड़िया ने बताया कि अगर किसी को भी लगातार दो सप्ताह से ज्यादा खासी हो या हल्का बुखार हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी बलगम का जाँच कराना चाहिए।उन्होंने यक्ष्मा मरीजों को धुम्रपान,शराब तथा अन्य नशा के सेवन से दूर रहने तथा नियमित रूप से जाँच तथा दवा का सेवन करने का परामर्श दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनिपाल टाटा अस्पताल के चिकित्सक डॉ0 सचिन पाटिल, डॉ0 मिहिर हांसदा, जिला यक्ष्मा कार्यालय से एसटीएस सुजय प्रमाणिक,टी0बी0एच0बी राजीव कुमार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाबांधा के रजनी कौशिक, जगदीश बासके एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।