धर्मेंद्र सोनकर ने लिया अपने राजनीतिज्ञ भाई एवम झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता से आशीर्वाद और दिखाया शक्ति प्रदर्शन
सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त कार्यकरणी जिला अध्यछ (नगर) श्री धर्मेंद्र सोनकर ने अपने राजनीतिज्ञकार भाई एवम झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता से उनके आवास पर मिलकर चरणस्पर्श कर् नई जिम्मेदारी के लिए आशीर्वाद लिया और
अपने तय कार्यकर्म अनुसार ज़ी टाऊन क्लब बिष्टुपुर अपने हजारों समर्थको तक पहुँचे। सोनकर को देखते ही बिस्टूपुर मैदान में इंतज़ार करते हजारों कांग्रेस समर्थको ने पुष्प गुच्छ, माला पहनकर गगन चुम्भि नारों के साथ अपने नेता का स्वागत किया ।
धीरे धीरे रैली हाथो में कांग्रेस झंडा, जोरदार नारों के साथ ढोल नगाड़ा, आतिशबाजी के साथ आगे बढ़ने लगा । समर्थको ने अपने नवनियुक्त कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नगर को कंधों पर उठाकर तिलक पुस्तकालय के मंच तक पहुंचाया एवं लंबी कतार ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
धर्मेंद्र सोनकर ने अपने भाषण में डॉ अजय कुमार का आभार प्रकट किया एवं कहा कि वह नेता नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के भाई साथी बनकर कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया एवम 2024 में अपना कांग्रेस सांसद और विधायक को जीताकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे।