अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि उसकी पत्नी ने सुबह-सुबह दूसरी बार सेक्स से इनकार कर दिया था. आरोपी की पहचान अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है. अनवर ने कुछ दिन पहले पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाली कहानी सामने आई.
सेक्स से मना करने पर पत्नी की हत्या
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अनवर ने पुलिस को दिए एक वीडियो स्टेटमेंट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि सोमवार की सुबह उसने पत्नी के साथ दोबारा संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उसकी पत्नी ने किसी वजह से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद अनवर को इतना गुस्सा आया कि उसने एक रस्सी से पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
शादी को हो चुके थे 9 साल
पुलिस के मुताबिक अनवर ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव गाड़ी में रखा और अपने घर से 50 किमी दूर ठाकुरवाड़ा के एक गांव में फेंक दिया था. इसके बाद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को 9 साल पूरे हो चुके थे. मंगलवार को ठाकुरवाड़ा पुलिस को एक महिला का शव मिला था, जिसकी तस्वीरें आसपास के पुलिस थानों में भेजी गई. महिला की पहचान अनवर की पत्नी के रूप में हुई, जिसके बाद उसे थाने बुलाया गया. पुलिस के सवालों में अनवर उलझ गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने अनवर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.