लोग अज्ञानतावश गर्भपात कराते हैं, जो कानूनन अपराध है:डॉक्टर शाहिर पाल सिविल सर्जन
गर्भपात एक अपराध है इस विषय पर जमशेदपुर के आईएमए भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर शाहिर पाल शामिल हुए. कार्यशाला में शहर के सभी डॉ और स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे. कार्यशाला के माध्यम से पीसीपीएनडीटी एक्ट के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यशाला के संबंध में डॉक्टर शाहिर पाल ने बताया,
[su_youtube url=”https://youtu.be/P44Suxfy6Gs”]
कि लोग अज्ञानतावश गर्भपात कराते हैं, जो कानूनन अपराध है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग स्वार्थ वश बेटे की चाहत लिए गर्भपात करते हैं, जो गलत है. लड़की हो या लड़का सभी को समान रूप से दुनिया में आने का अधिकार है,
उनका स्वागत करना चाहिए. इस कार्यशाला में पीसीपीएनडीटी एक्ट का सख्ती से पालन करने की नसीहत सभी डॉक्टरों को दी गई.