*संविधान* *दिवस” (Constitution day)*
*स्थान- RK+2SCHOOL BAGDEHARI*
……………………………………
*झारखंड सरकार के प्रधान* *सचिव के निर्देश* के आलोक में *भारतीय संविधान के मूल्यों व* *आदर्शों* के प्रति *जागरूकता* लाने के लिए आज दिनांक – *26 Nov.2022* को *_RK+2SCHOOL,BAGDEHARI_* के प्रांगण में भारतीय *संविधान दिवस* बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य *डाo मिथिलेश कुमार पांडेय* ने सभा की शुरुआत में बच्चों को संबोधित करते हुए इस *महत्वपूर्ण दिवस* के महत्व तथा विद्यालय के बच्चों के *सर्वांगीन विकास* के लिए अपना बहुमुल्य विचार को रखा ।
*शिक्षक श्री सुखेन मान्ना ने बड़े ही साफगोई से भारतीय संविधान दिवस के बारे में शुरू से अंत तक बहुत ही बारिकियों से विस्तारपूर्वक अपना विचार प्रकट किया ।*
*इस महती दिवस के ऐतिहासिक महत्व के बारे विद्यालय के छात्र/छात्रा ..शुभोजित चौधुरी, सहाना खातून, पायेल खातून ,मुनमुन माजी,खुशी मंडल, सुहाना खातून,राना भंडारी आदि अनेकों छात्र/छात्राओं ने कविता ,भाषण आदि के माध्यम से अपना विचार व्यक्त किया।*
*इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार पांडे, शिक्षक श्री रमेश कुमार पंडित,श्री दुलाल भंडारी, श्री शशिभूषण, श्री दीपक कुमार सिंह, श्री नंदन* *कुमार, शिक्षिका सुश्री सुष्मिता मरांडी, ज्योत्सना खां,लिपिक मृण्मय मंडल, उत्तम चौधूरी उपस्थित रहें* ।*