हॉलीवुड सिंगर रीटा ओरा अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका बोल्ड लुक हमेशा ही लोगों के होश उड़ा देता है। हाल ही में एक्ट्रेस पति Taika Waititi के साथ MTV EMAs 2022 में पहुंची। इस दौरान हसीना का हाॅट अंदाज देखने को मिला।
लुक की बात करें तो 31 की सिंगर डीपनेक ट्रांस्पेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं। डीपनेक आउटफिट में उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। हसीना की ये
आउटफिट बेकलेस भी थी जो उनके लुक को और भी कातिलाना बना रही है। सिंगर ने मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक और स्ट्रेट हेयर्स से लुक को पूरा किया था। वहीं उनके पति फाॅर्मल कपड़ों में हैंडसम लग रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें रीटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है, जिन्हें फैंस खूब प्यार देते हैं।