मुख्यमंत्री जी स्थानीय नीति जल्दीबाजी में नहीं बनानी चाहिए:राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने आज कहा कि गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री सम्मानित श्री हेमंत सोरेन जी का कल जमशेदपुर में आगमन हो रहा है कोल्हान की धरती लोह नगरी में उनका बहुत स्वागत है अभिनंदन है
लेकिन कांग्रेस नेताओं से हम आग्रह करते हैं कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर 1932 आधारित के खतियान आधारित स्थानीय नीति के संदर्भ में अपना सुझाव मुख्यमंत्री को अवश्य प्रेषित करें श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आदिवासी वर्ग जितना प्यार करता है जितना सम्मान करता है उससे कम गैर आदिवासी नहीं करते वह भी हेमंत सोरेन को उतना ही सम्मान और प्यार करते है।
स्थानीय नीति
जल्दी बाजी में नहीं बनानी चाहिए और मेरा सुझाव है जब से झारखंड राज्य अलग हुआ है उसके 1 दिन पूर्व भी जो इस राज्य के वासी हैं उनको स्थानीयता का दर्जा मिलना चाहिए लोग तीन चार पीढीयो से अपना घर द्वार छोड़कर यहां अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं
ऐसे मे 1932 आधारित अथवा अंतिम सर्वे सेटेलमेंट के आधार पर स्थानीय नीति को परिभाषित करना एक बहुत बड़े जमात के साथ छलावा होगा जो मुख्यमंत्री से प्यार करते हैं सम्मान करते हैं इसलिए इस पर गंभीर चिंतन मंथन विचार की आवश्यकता है