छात्रा का हाल जानने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे कहा जैसे ही छात्रा के हालत में सुधार आएगा उसे एअरलिफ्ट कर बाहर इलाज के लिए भेजा जाएगा
जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल के कक्षा नौवीं की छात्रा का हाल जानने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित छात्रा से मिल छात्रा के प्रति संवेदना जताई. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही छात्रा के हालत में सुधार आएगा उसे एअरलिफ्ट कर बाहर इलाज के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल छात्रा की स्थिति बेहद ही नाजुक है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि
छात्रा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं. उनके निर्देशन में छात्रा का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि छात्रा के इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने छात्रा के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
साथ ही मंत्री ने कहा इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. बता दे कि 2 दिन पूर्व शारदा मनी गर्ल्स हाई स्कूल के कक्षा नौवीं की छात्रा ने चीटिंग के शक पर शिक्षिका द्वारा कपड़े उतरवाए जाने पर शर्म के मारे खुद को आग के हवाले कर दिया था. जिसमें छात्रा 90 फ़ीसदी जल चुकी है. छात्रा का टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री झारखंड)