मंत्री बन्ना गुप्ता सैफई पहुँच नम आँखों से दी मुलायम सिंह यादव को विदाई
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सीएम हेमंत सोरेन के साथ विशेष विमान से सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव जी को अपना श्रद्धांजलि अर्पित किया।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने स्व मुलायम जी के पांव छूकर अंतिम दर्शन किया, इस दौरान वे भावुक हो गए, इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें संभाला।
अपने शोक संदेश मे उन्होंने कहा कि नेताजी के बताये मार्ग पर चलना मेरा लक्ष्य है, जिस समाजवादी विचारधारा की उन्होंने नीव रखी है उस विचार को आगे तक लें जाना है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक गुरु के रूप मे हमेशा वे हृदय मे जीवित रहेंगे।