जमशेदपुर जिला प्रशाशन द्वारा आगामी नौ अक्टूबर को मनाये जाने वाले ईद मिलादुल नबी के मौके पर विधि वयवस्था को दुरुस्त रखने हेतु जिला प्रशाशन ने एक अहम् बैठक की
बैठक मे जिले के उपायुक्त, जिले के एसएसपी, समेत पुलिस और प्रसाशसन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, शहर के तमाम मस्जिदों के पेशे इमाम मौजूद रहे, जिले की उपायुक्त ने इस दौरान कई दिशा निर्देश सभी को दिया, बता दें की इस मौके पर जुलुस भी निकाला जाता है, इस जुलुस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर यहाँ चर्चा की गई, जुलुस मे ट्रेलर पर पूर्णतः बैन किया गया, वहीँ रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी सख्त करवाई करने का निर्देश इस दौरान एसएसपी ने तमाम पुलिस अधिकारीयों को दिया, जिले के एसएसपी ने कहा की हर हाल मे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर प्रशाशन तैयार है.