एमजीएम अस्पताल का नया भवन बनने से साकची ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की स्वाथ्य सुविधाओं का होगा कायाकल्प
जननायक की तरह काम कर रहे हैं स्वाथ्य मंत्री बन्ना
देवानंद सिंह
साकची में 4.18 अरब की लागत से बनने वाले एमजीएम अस्पताल के नए भवन के निर्माण का टेंडर जारी हो गया है। इसमें प्रशासनिक वार्ड, इमरजेंसी वार्ड,महिला,पुरुष,बच्चा वार्ड,बर्न युनिट, गायनिक वार्ड ब्लड बैंक, अलग-अलग विभाग और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। दरअसल, एमजीएम अस्पताल ने वर्तमान तीन नए ब्लॉकों को छोड़कर शेष सभी बिल्डिंगों को तोड़कर उनके स्थान पर नया निर्माण कराया जाएगा। साकची में नया भवन बनने तक अस्पताल एमजीएम कॉलेज में बनी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नया भवन बनने के बाद अस्पताल को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। 11 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां तीन चरण में वर्तमान भवन को तौरने का काम किया जाएगा। साकची एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एडीएम लॉ एण्ड आर्डर नंदकिशोर लाल की निगरानी में किया जाएगा।
वास्तव में, यह अपने-आप में बहुत ही नायाब प्रोजक्ट है। निश्चित ही, इस प्रोजक्ट के धरातल पर उतर जाने के कोल्हान के लोगों को ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या फिर अन्य राज्यों की तरफ रुख नहीं करना पड़ेगा। जिस तरह इतने बड़े प्रोजक्ट के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है, उसके लिए निश्चित तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिस तरह से जननायक की तरह निर्णय लिया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है और उन लोगों को भी कड़ा जवाब है, जो लोग कहा करते थे कि एमजीएम की दशा कभी नहीं सुधर सकती है, इसका कभी विकास नहीं हो सकता है
और मरीजों को कभी बेहतर सुविधा नहीं मिल सकती है, लेकिन जब बन्ना गुप्ता जैसा जननायक स्वाथ्य मंत्री राज्य के लोगों के पास हो तो फिर ऐसे सवाल झूठे साबित हो जाते हैं।
एक असली जननायक की यही पहचान होती है कि वह हर वक्त जनता के बारे में सोचता है, जनता के बीच में रहता है और निरंतर उनके लिए काम करता है। बन्ना गुप्ता ने अपने ऐसे कार्यों के बल पर ही एक जननायक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। बन्ना गुप्ता ने अस्पताल का टेंडर जारी होने पर कहा भी कि मैं जमशेदपुर की जनता से फिर से वादा करता हूं कि
एमजीएम को न सिर्फ बेहतर बनाएंगे बल्कि सुपर स्पेशलिस्ट सुविधाएं भी मरीजों को देंगे। स्वाथ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह बयान उनकी न केवल दूरदर्शिता को जाहिर करता है, बल्कि जनता के प्रति उनकी चिंता का भी जाहिर करता है। उनकी यही सोच और कार्य विरोधियों को आईना दिखाने का कार्य करता है। एमजीएम को जिस तरह सुपर सुपरस्पेशलिटी बनाने का सपना उन्होंने देखा है, निश्चित तौर यह पूरे साकची के लिए ही नहीं बल्कि झारखंड की स्वाथ्य व्यवस्था का कायाकल्प करने वाला साबित होगा।
स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता बारीडीह वास्तु विहार पूजा पंडाल में महाअष्टमी के दिन माँ दुर्गा का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया और माँ दुर्गा से राज्यवासियो के लिए सुख,समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना किया