उपायुक्त के द्वारा केयर इंडिया के तत्वाधान में कोविड काल के दौरान अनाथ हुए 7 बच्चों को सहायता सामग्री कीट का वितरण किया गया
आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के द्वारा केयर इंडिया तत्वाधान में कोविड काल के दौरान अनाथ हुए 7 बच्चों (एकल अथवा दोनों अभिभावक की मृत्यु होने पर) को सहायता सामग्री कीट का वितरण किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सर्वे कर ऐसे अनाथ बच्चों की सूची तैयार की गई थी जिसे केयर इंडिया द्वारा राहत सामग्री कीट बाटा जा रहा हैं। जिले में कुल 32 बच्चों को चिन्हित किया गया हैं जिसमें से 7 बच्चों को आज राहत कीट प्रदान किया गया साथ ही अन्य लाभुक को जल्द से जल्द राहत कीट उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक ITDA श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति अंजू पोद्दार, श्री बबलू कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।