दुर्गा पूजा केंद्रीय शांति समिति के साथ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के साथ ही ससमय विसर्जन को लेकर बैठक संपन्न
अरुण सिंह ने उपायुक्त को संबोधित करते हुए जमशेदपुर में दुर्गा पूजा एंव जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के इतिहास से कराया अवगत
अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था की अध्यक्षता में पेसे इमाम की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।
बैठक में जिला प्रशासन को जो गैप पता चला है उस पर भी संवेदनशील होकर कार्रवाई करेगी:उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव
रविंद्र भवन सभागार, साकची में दुर्गा पूजा केंद्रीय शांति समिति के साथ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के साथ ही ससमय विसर्जन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में हर्षोल्लास के साथ पूजा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा शांति समिति से उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई। जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि सभी समस्याओं पर संवेदनशील होकर कार्य किया जाएगा। केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने स्लैग की आपूर्ति, सड़कों की मरम्मती, पेड़ों के टहनियों की छटाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, घाटों की साफ-सफाई एवं लाइट की व्यवस्था, हाई मास्ट एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, नशा सेवन को रोकना आदि समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया।
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने केंद्रीय शांति समिति सदस्यों को बताया कि जिला प्रशासन पिछले 15 दिनों से केंद्रीय शांति समितियों द्वारा उठाए गए कदमों पर कार्य कर रही है आज की बैठक में जिला प्रशासन को जो गैप पता चला है उस पर भी संवेदनशील होकर कार्रवाई करेगी।
विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर सुपर जोनल, जोनल एवं स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है, कंट्रोल रूम 24Û7 कार्य करेगा, साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वार रूम भी बनाए गए हैं। शांति समिति सदस्यों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो तथा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की अपील की गई। समिति के सदस्यों से चरणबद्ध वालंटियर प्रतिनियुक्त करने को कहा गया तथा वालंटियर की सूची रविवार तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा।
पंडाल क्षेत्र में नो स्मोकिंग जोन रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा बड़े पंडालों में डस्टबिन की आपूर्ति की जाएगी साथ ही चलंत शौचालय भी दी जाएगी। जब भी विद्युत विभाग को शट डाउन करना होगा तो वे पूर्व में सूचना देंगे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अग्निशामक विभाग के साथ पंडालों की संयुक्त जांच करेंगे, विद्युत के कनेक्शन लेते समय विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया।* जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सभी संबंधित पदाधिकारियों का नंबर जारी किया जाएगा जिस पर संदेश- सूचनाएं आम नागरिक भेज सकते हैं । सोशल मीडिया में किसी तरह के आपत्तिजनक मैसेज या वीडियो पोस्ट ना करें । घाटों में बोट की व्यवस्था की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्राचार किया गया है घाटों में गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है सहायक उत्पाद आयुक्त के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा जो भी समस्या रखी गई है उन समस्याओं को लेकर थाना क्षेत्रों में बैठक हो रही है तथा उन्हें दूर करने का प्रयास की जा रही है उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी उनके पास संसाधन है उनसे उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा एंव जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति का इतिहास
बैठक को संबोधित करते हुए अरूण सिंह सचिव जमशेदपुर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति इतिहास से उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि
जमशेदपुर मे1906 में काली माटी स्टेशन रोड में पहला दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई थी।
1919 में सार्वजनिक दुर्गा पूजा की रामकृष्ण मिशन विसटूपुर एंव घासी क्लब बिस्टुपुर में की गई थी।
1923 में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति की स्थापना की गई थी।इसका उद्देश्य था कि सभी दुर्गा पूजा समितियों और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बना कर जमशेदपुर में बेहतर तरीके से पूजा की जा सके।
1925 से पहले भुईयाडीह घाट पर सभी दुर्गा माता की मूर्तीयो को विसर्जित किया जाता थ।
1925 के बाद जमशेदपुर में दुर्गा पूजा समितियों का वृद्धि को देखते हुए जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति ने जिला प्रशासन से घाटों की संख्या बढाने का आग्रह किया।
1977 से पहले जमशेदपुर के सभी दुर्गा माता की प्रतिमा राम मंदिर विसटूपुर मे एकत्रित होती थी फिर वहां से नंबर लेकर अपने अपने तय घाटों पर विसर्जित होती थी।
1977 से जमशेदपुर के सभी दुर्गा पूजा समितियों की दुर्गा माता की मूर्ती बारी मैदान साकची में एकत्रित होने लगी और वहां से विसर्जन घाट जाने लगी।
1995 के बाद जमशेदपुर में दुर्गा पूजा समितियों का भारी बढोतरी को देखते हुए दुर्गा माता की मूर्ती अपने अपने पडालो से तय रूट के साथ सीधे नदी घाटो पर जाने लगी।
1980 मे जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के पहल पर 14 विसर्जन घाटों का निर्माण किया गया।
1922 मे जमशेदपुर में लाइसेंस दुर्गा पूजा समितियों की संख्या 324 है
पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है उन्होंने केंद्रीय दूर्गा पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि दुर्गा पूजा के पंडालों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन करने तथा पंडालों में आप सीसीटीवी की निगरानी में है इस संबंध में पंडालों पर फ्लैक्स लगाने को कहा ।
पंडालों में अग्निशामक एवं बाल्टियों में बालू भरकर रखने को कहा साथ ही पूजा पंडालों में समिति के सदस्यों का नंबर के साथ साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सदस्यों का नंबर भी फ्लैक्स के माध्यम से पंडालों में डिस्प्ले करने को कहा। यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि हेवी व्हीकल, इंट्री रूट, डायवर्शन, नो इंट्री, बैरीकेडिंग की जानकारी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी। उन्होने समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी पंडालों के आस-पास कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था करें। साथ हीं उन्होने आम जनता से अपील किया कि पूजा के दौरान कम से कम वाहनों का प्रयोग करें। उन्होने समिति के सदस्यों से कहा कि पूजा पंडालों में एक मंच में एनाउंसर का भी व्यवस्था करें, विसर्जन के समय प्रतिमा का उठाव समय पर करें, डीजे का उपयोग ना करें, किसी तरह के अश्लील गानों का उपयोग ना करें, विसर्जन के दौरान पंडाल वार घाटो पर कम से कम 15 वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करें, जिससे कि प्रतिमा का विसर्जन करने में असानी हो तथा अंधेरा होने से पहले विसर्जन कर दें। विसर्जन के दौरान अश्लील या भड़काऊ गाने न बज सके, विसर्जन पारंपरिक एवं सांस्कृतिक रूप से गाजे-बाजे के साथ हो इसकी ब्यवस्था किये जाने हेतु समिति के सदस्यों से अनुरोध किया। उन्होंने आश्वस्त किया की नशेड़ी एवं स्टंट बाईकर के विरूद्ध पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी साथ हीं उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।
इस बैठक में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत, सभी थाना प्रभारी एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ विभिन्न पूजा पंडाल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था की अध्यक्षता में पेसे इमाम की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।
इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी श्री नंदकिशोर लाल ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति बनाए रखने हेतु आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर पेसे इमाम ने कहा कि बारी मस्जिद 2 नंबर रोड मानगो में ट्रैफिक की समस्या है तथा जहा तहा गाड़ी खड़ी कर दी जाती है जिसकी समाधान हेतु मस्जिद के इमाम ने अपर जिला दंडाधिकारी से अनुरोध किया। साथ ही पेसे इमाम के सदस्य ने अनुरोध किया कि मखदुमपुर से परसुडीह होते हुए स्टेशन की तरफ आम लोग काफी संख्या में दुर्गा पूजा देखने हेतु आते हैं इसलिए उस तरफ पेट्रोलिंग देर रात्रि तक जारी रखने का अनुरोध किया। कीताडीह क्षेत्र से भी शांति समिति के सदस्यों के नाम जोड़ने की कार्यवाही करने के लिए अपर जिला दंडाधिकारी से पेसे इमाम के सदस्यों ने अनुरोध किया। इस अवसर पर डीएसपी हेड क्वार्टर वन, डीएसपी पटमदा, डीएसपी सीसीआर तथा पेसे इमाम के सदस्य गण मौजूद थे।