राजस्थान में आज होगा सस्पेंस खत्म, 7 बजे विधायक दल की बैठक; माकन और खड़गे की मौजूदगी में होगा पायलट के नाम पर मंथन
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कल शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे।
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में काफी अहम माना जा रहा है।
गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न है। इस संशय को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने दो वरिष्ठ नेताओं को जयपुर भेजा है।
माकन और खड़गे की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री पर मंथन होगा। चर्चा है कि सीएम के लिए सचिन पायलट के नाम पर कांग्रेस विधायकों की राय ली जाएगी। दोनों नेता विधायकों की राय से कांग्रेस आलाकमान को अवगत कराएंगे।