उपायुक्त के निदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, डि.सि.ड़ी, ए.जी.एम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ की बैठक
*विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा कर ससमय राशन उठाव करने तथा 25 सितम्बर तक अगस्त एवं सितम्बर माह का राशन वितरण कराने के दिए गए निदेश*
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार झा ने समाहरणालय स्थित सभागार में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, डीसीडी, एजीएम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में सभी एम.ओ को क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न राशन वितरण केंद्रों का निरीक्षण करने तथा 25 सितंबर तक अगस्त एवं सितंबर माह का शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान डी. एस. ओ. प्रमोद कुमार झा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, किरासन, चीनी, नमक वितरण इत्यादि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कुछ डीलरों के द्वारा राशन वितरण के दौरान कही कम वजन, कही अधिक रेत लेने तथा आमजनों के साथ दूव्यवहार करने की सूचना प्राप्त हो रही है ऐसे डिलरों को चेतावनी दे अन्यथा लिखित शिकायत पाए जाने पर ऐसे डिलरों के खिलाफ त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना लाभार्थियों का हक है और लाभ प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान सभी एम ओ से वार्ता करते हुए प्रखंड कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए नए गोदाम निर्माण के प्रस्ताव एवं पुराना गोदाम किस कारण से उपयोग नहीं किया जा रहा है का प्रकलन तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही, वही क्षेत्र में आ रही समस्या समाधान पर बिंदुवार चर्चा करते हुए उसके समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देश पर 02 अक्टूबर के शुभ अवसर पर जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता होगी आयोजित।
पेंटिंग की स्कैन पीडीऍफ़ कॉपी को जिला सड़क सुरक्षा के email Id- [email protected] पर भेज सकते है, इच्छुक प्रतिभागी।
उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर नागरिकों में जागरूकता फैलाने हेतु आगामी गांधी जयंती 02 अक्टूबर के शुभ अवसर पर सराइकेला जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है।
*पेंटिंग का विषय है:-*
*1 फैशन के स्वैग में सड़क सुरक्षा की अवहेलना करता युवावर्ग*
*2 दैनिक गतिविधियों के बीच सड़क सुरक्षा*
दोनो में से किसी भी एक विषय पर पेंटिंग कर अपना नाम पता और मोबाइल नंबर लिख कर पेंटिंग की scan pdf कॉपी को जिला सड़क सुरक्षा के email Id- [email protected] पर भेज सकते है। इच्छुक प्रतिभागी भाग लेने हेतु 02 अक्टूबर तक अपना पेंटिंग A4 साइज पेपर या A3 साइज पेपर में बनाकर भेजे।
चयनित विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा। जिसमे प्रथम आने वाले विजेता को 2500 रुपया द्वितीय विजेता को 1500 रुपया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1000 रुपया की राशि देकर पुरुस्कृत किया जाएगा।