उप विकास आयुक्त जामताड़ा अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम में संचालित विकास योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक आहूत
उप विकास आयुक्त ने योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का दिया निर्देश
आज दिनांक 21.09.2022 को उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम में चल रहे विकास कार्यों का समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा नगर पंचायत जामताड़ा में संचालित विकास योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजना, जलापूर्ति (पाइपलाइन), आधारभूत संरचना आदि एवं नगर परिषद मिहिजाम के अंतर्गत रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वेंडिंग जोन निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण, ग्रीन एरिया के विकास सहित कुष्ठ आश्रम के सौंदर्यीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक में कुल 4217 योजना में से 2036 को पूर्ण किया गया है एवं 2181 निर्माणाधीन है। उप विकास आयुक्त के द्वारा लंबित आवास के शीघ्र पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं जलापूर्ति, शहरी परिवहन, 15वें वित्त आयोग आदि में कुल 26 योजनाओं में से 12 योजना पूर्ण कर ली गई है जबकि शेष 14 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। योजनाओं के शीघ्र पूर्ण करने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक में नगर परिषद मिहिजाम के समीक्षा के दौरान बताया गया कि वेंडिंग जोन कंस्ट्रक्शन, पीसीसी रोड, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन एरिया के विकास आदि योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। वहीं बताया गया कि हांसी पहाड़ी स्थित कुष्ठ कॉलोनी के सौंदर्यीकरण का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण है एवं शेष कार्य प्रगति पर है। उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर नगर परिषद मिहिजाम कार्यपालक पदाधिकारी श्री जहीर आलम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा एवं सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।