आज दिनांक 21/09/22 को कुंडहित प्रखंड के कुंडहित पंचायत का बरमेशिया ग्राम में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रखंड समन्वयक SBM(G) मो0 रफ़ीक हुसैन, मुखिया विमला हांसदा, जल सहिया सजनी मरांडी एबं ग्रामीण महिला एबं पुरुष। उक्त अवसर पर प्रखंड समन्वयक के द्वारा ठोस एबं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु निर्माणाधीन नोडेफ टैंक का मुयायना कर सभी को को इसका उपयोग करने एबं एबं ग्राम को स्वछ बनाने में योगदान देने का सुझाव दिया गया। साथ ही जल सहिया गायसावड़ावछाया रानी पंडित, जल सहिया खाजुरीवरत्ना रानी सिंह, जल सहिया चकआमताबाद दीपू मंडल,जल सहिया बुरारडीह कुसुम मंडल,एबं जल सहिया पालाजोड़ी काकली घोष के द्वारा ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान पर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर जल सहिया महेशपुर सालेहा बीबी एबं इनायतपुर के जल सहिया रंजू गोराई के द्वारा ग्राम में SLWM के तहत कम्पोस्ट पिट,भष्मक एबं नोडेफ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
https://youtu.be/FZkVPUz8AGI
*Please watch, subscribe, like, comment & share*