1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागु करने से लाखों लाख लोग इस नीति से वंचित हो जायेंगे:गीता कोड़ा
इस नीति को स्पस्ट नहीं किया गया तो कोल्हान की धरती आंदोलन से जल उठेगी:गीता कोड़ा
कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है, झारखण्ड राज्य मे भी इस यात्रा को निकाले जाने को लेकर निर्देश दिया गया है, जहां कोल्हान स्तर के यात्रा को लेकर जमशेदपुर के तिलक पुस्तकालय मे एक बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक मे कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई, बता दें की भारत जोड़ो यात्रा मे देश के कई राज्यों से होकर यह यात्रा गुजरेगी, लेकिन झारखण्ड मे इस यात्रा का आगमन नहीं हो रहा है, ऐसे मे कांग्रेस आला कमान के निर्देश पर 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा झारखण्ड राज्य मे भी निकाली जाएगी,
इसको लेकर तैयारी की जा रही है, गुरुवार को इसको लेकर बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय तिलक पुस्तकालय मे एक बैठक कर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की यात्रा के सम्बन्ध मे राय ली गई, और आगे की रणनीति तय की गई
वहीँ राज्य सरकार द्वारा 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति परिभाषित किये जाने के मामले पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा की वे सीधे तौर पर इसका विरोध करती है, कोल्हान का सेटलमेंट सर्वे आख़री बार 1964 और 1967 मे हुआ था, और 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागु करने से लाखों लाख लोग इस नीति से वंचित हो जायेंगे, इस कारण मुख्यमंत्री को इसपर विचार कर इसे वापस लेते हुए स्थानीय नीति स्पस्ट करना चाहिए, वहीँ उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी है की अगर इस नीति को स्पस्ट नहीं किया गया तो कोल्हान की धरती आंदोलन से जल उठेगी.
गीता कोड़ा ( सांसद, कांग्रेस )