एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में आयोजित “मुखिया सम्मेलन 2022” कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन सहित पंचायत स्तर पर शैक्षणिक सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शत प्रतिशत नामांकन, पंचायत को शून्य ड्रापआउट घोषित करने सहित अन्य बिंदुओं पर आयोजित कार्यशाला में सभी मुखिया से आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु किया गया विमर्श
आज दिनांक 15.09.2022 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में आयोजित “मुखिया सम्मेलन 2022” कार्यक्रम का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजित मुखिया समेलन कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के साथ, ग्राम पंचायत विकास योजना में विद्यालय विकास योजना को शामिल करने, सामुदायिक सहभागिता को पंचायत स्तर पर मुखिया द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, विद्यालय का सहयोगात्मक अनुश्रवण एवं संचालन को सुदृढ़ करने, विद्यालय के पोषक क्षेत्र में शत प्रतिशत नामांकन एवं ड्रापआउट को शून्य करने, पंचायत को शून्य ड्रॉपआउट घोषित करने, मध्याह्न भोजन के सुचारू रूप से संचालन एवं अनुश्रवण के साथ ही छात्र एवं शिक्षकों की विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित करने हेतु सभी बिंदुओं पर विमर्श किया गया।
*बच्चे ड्रापआउट ना हो, उनके बेहतर भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें जनप्रतिनिधिगण*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने एसजीएसवाई सभागार में उपस्थित सभी मुखिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुखिया सम्मेलन 2022 का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति का बेहतर क्रियान्वयन हेतु विमर्श करना है। जिससे विद्यार्थियों के समग्र एवं सर्वांगीण विकास का लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की यह तीसरी शिक्षा नीति है जिसमे अब 10+2 फार्मूला को खत्म कर दिया गया है और अब 5+3+3+4 पैटर्न पर पढ़ाई शुरू की गई है। जिसमे आंगनवाड़ी से स्नाकोत्तर की रूपरेखा तय की गई है। इसके क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशासन का हिस्सा हैं। सरकार एवं प्रशासन कैसे बेहतर कार्य करें, इसे सुनिश्चित करना आप लोगों का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग इस कार्यशाला में बताई जाने वाले एक एक बातों को सुनिए, समझिए, सीखिए की किस प्रकार से गांव के सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाए, वो शिक्षा से वंचित ना हो सके। कोई भी बच्चा ड्रापआउट ना हो। उपायुक्त ने कहा कि आप लोग अपने पंचायत अथवा गांव में सभी लोगों को व्यक्तिगत तौर भी अच्छे से जानते हैं। आप लोग यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे विद्यालय जाएं। बच्चो के बेहतर भविष्य के निर्माण में अभिभावक के साथ साथ आप सभी जनप्रतिनिधि भी अपना योगदान दें ताकि हमारा जामताड़ा शिक्षित हो। यह एक बड़ा दायित्व है आप सभी इसे अच्छे से निभाएं एवं एक शिक्षित समाज एवं देश का निर्माण में सहायक बने साथ ही जामताड़ा को शिक्षित श्रेणी में लाने में अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करें। नई शिक्षा नीति बच्चों के सुनहरे भविष्य की बुनियाद रखने वाली है क्योंकि व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा से बच्चे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
*बच्चे इधर उधर समय बर्बाद करने के बजाय पुस्तकालय जाएं, शिक्षित जामताड़ा हेतु यह पहल करें*
वहीं उन्होंने सभी मुखिया से कहा कि आप लोग सभी पंचायतों में संचालित सामुदायिक पुस्तकालय के केयरटेकर भी हैं ऐसे में पुस्तकालय में साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अच्छी हो इस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से लौटने के बाद बच्चे इधर उधर समय बर्बाद करने के बजाय पुस्तकालय जाएं वहीं से अपना होमवर्क बनाएं एवं कोई वॉलंटियर हो जो बच्चों को पढ़ाई में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। ऐसे में ये पहल करना बहुत आवश्यक ही क्योंकि जामताड़ा को शिक्षित बनाने एवं आगे बढ़ाने में आप सभी जनप्रतिनिधि का कर्तव्य भी है एवं दायित्व भी।
*नई शिक्षा नीति में हुए हैं बड़े बदलाव*
वहीं कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में बड़े बदलाव किए गए हैं। आंगनवाड़ी का विद्यालयी शिक्षा में एकीकरण, शैक्षिक ढांचे में परिवर्तन, बहुभाषायी शिक्षा पर जोर, बच्चों के सर्वांगीण विकास, तकनीक एवं प्रौद्योगिकी का शिक्षण में समावेशन, नियामक प्रतिष्ठान की स्थापना आदि शामिल है।
वहीं कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम ने विद्यालय विकास योजना के आवश्यक पहलुओं के बारे में बताया।
*कार्यशाला में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हरेक पहलुओं की दी गई जानकारी*
कार्यशाला में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुखिया सम्मेलन 2022 की सम्पूर्ण गतिविधियों यथा शिक्षा क्यों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के जरिए पूरी पढ़ाई के ढांचे में ही हुए बदलाव (नए ढांचे 5+3+3+4), नामांकन, रिटेंशन रेट, विद्यालय विकास योजना, शून्य ड्रॉपआउट पंचायत, भूमिका एवं दायित्व, निरीक्षण, शिक्षकों की अनुपस्थिति में स्वयंसेवक द्वारा शिक्षा देना सहित अनेक बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी श्री सुरेश महतो, एडीपीओ श्री संजय कापरी सहित सभी मुखिया एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।