158 करोड़ की लागत से यूपी का अत्याधुनिक बस टर्मिनल बनकर तैयार
रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे निरीक्षण
नोएडा प्राधिकरण जल्द यूपी रोडवेज को सौंपेगा बसों के संचालन का जिम्मा
नोएडा। जल्द ही नोएडा बस संचालन का सेंट्रल प्वाइंट बनने वाला है, क्योंकि नोएडा में उत्तर-प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक बस टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही, लोगों को दूसरे शहर जाने के लिए बस यहीं से मिलने लगेगी। सेक्टर-84 में बनाए गए टर्मिनल के निर्माण में लगभग 158 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को इस बस टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे, जबकि सोमवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में आयोजित होने वाले विश्व डेयरी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
दरअसल, इस बस टर्मिनल का निर्माण कार्य साल 2015 में शुरू हुआ था, लेकिन 2018 में इसका निर्माण कार्य रुक गया था। कोरोना-लॉकडाउन के बाद इसका काम दोबारा शुरू हुआ था, अब निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आगामी दीपावली तक यहां से बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। आठ मंजिला इस बस टर्मिनल से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा। नोएडा अथॉरिटी ने बस टर्मिनल को परिवहन विभाग को सौंपने की तैयारी कर ली है, जिसके तहत राज्य परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक संजय शुक्ल और निगम के स्थानीय अधिकारी विनय ने टर्मिनल का दौरा किया और संचालन को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत की।
टर्मिनल में यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे। यहां लगाए गए सीसीटीवी की फुटेज परिसर में ही बनी पुलिस चौकी में 24 घंटे देखे जाएंगे। वहीं, टर्मिनल में सिविल पुलिस के साथ ही सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती भी की जाएगी।
कई सुविधाओं से लैस है टर्मिनल
31 हजार वर्गमीटर में बना यह बस टर्मिनल कई अन्य सुविधाओं से भी लैस है, जिसमें 38 टैक्सी, 33 ऑटो, 24 स्टाफ कार की पार्किंग व्यवस्था के अलावा टर्मिनल पर ही बस रिपेयर और वॉशिंग एरिया भी बनाया गया है। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, शॉपिंग सेंटर, बैंक, एटीएम, फायर कंट्रोल रूम, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया और ऑफिस होंगे, जबकि टर्मिनल के दूसरे फ्लोर पर होटल की तरह किराए पर कमरे मिलेंगे। तीसरे से आठवें फ्लोर तक शॉपिग सेंटर, एटीएम, बैंक वह सुविधाएं दी जाएंगी।
ट्रेन और बसों के लिए होंगे बुकिंग काउंटर
बस टर्मिनल पर ही ट्रेन और बसों के लिए बुकिंग काउंटर खोले जा रहे हैं। ऑफिशियल स्पेस और कमर्शियल स्पेस की बिक्री प्राधिकरण खुद करेगा। बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में यात्री निवास, साइबर कैफे और फूड कोर्ट बनाए जाएंगे। प्राधिकरण डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि उत्तर-प्रदेश राज्य परिवहन निगम इस इमारत के ग्राउंड फलोर को जल्दी लेगा। इसके बाद नोएडा शहर में बस संचालन का यह सेंटर पॉइंट बन जाएगा।