सी पी समिति मध्य विद्यालय और राइजिंग सन इंग्लिश ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
बच्चों ने शिक्षको को किया सम्मानित
शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता_ दिनेश कुमार
शिक्षक दिवस के अवसर पर सी पी समिति मध्य विद्यालय और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, महासचिव परमानंद कौशल, प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह और संगीता श्रीवास्तव प्रिंसिपल अग्रेंजी मध्यम स्कूल ने संयुक्त रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
स्कूली बच्चों ने दोनो विद्यालय के शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह और पुष्प दे कर सम्मानित किए, शिक्षक दिवस के महत्व पर बच्चो ने कविता और अपने अनोखे अंदाज में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की शिक्षक बच्चो के भविष्य निर्माता है वर्तमान समय में शिक्षको की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है जिसे बखूबी निर्वाह करना हमारा और सबका दायित्व है,
शिक्षक का मतलब ही प्रतिभावान, शिक्षित, प्यारी, आकर्षक, मददगार, उत्तसहजनक, उत्तरदायी होता है, कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक त्रिलोचन कौर और गुरुपादो गोप ने किया, कार्यक्रम को परमानंद कौशल और संगीता श्रीवास्तव ने संबोधित किया, धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार सिंह ने दिया, बच्चों ने शिक्षको के सम्मान में समाज को मेसेज देने वाले रंगारंग प्रस्तुति नृत्य के मध्यम से दी जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सालिक दास देवांगन, देवनारायण साहू, राकेश कुमार और रेमन कुमार मौजूद थे।
सी पी स्कूल के शिक्षक जिन्हे सम्मानित किया गया_ नागाश्री सामद, अमित कुमार सिंह, त्रिलोचन कौर, रेखा कुमारी, सुमन सिंह, गुरुपदो गोप, अनुसुइया कुमारी, हीरा दास मानिकपुरी, चांद सिंह, संगीता मेरी सुरेन, सीमा, कौशिक दत्ता, निकिता गुप्ता, तारकेश्वरी देवी,
राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल के शिक्षक जिन्हे सम्मानित किया गया_ संगीता श्रीवास्तव, रीता शर्मा, निर्मला कौर, अमनजीत कौर, नीलम शर्मा, दीक्षा कुमारी, अंजली कुमारी, शुभप्रिया कुमारी, कुमकुम सिंह, निकिता कुमारी आदि।