कल की महारैली देश की दशा और दिशा को तय करने वाली है महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल महा रैली ऐतिहासिक होगा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी आज महंगाई के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे एआईसीसी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के बाद कोल्हान से पहुंचे कांग्रेसियों से मुलाकात की एवं कहा की कल की महारैली देश की दशा और दिशा को तय करने वाली है
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल महा रैली ऐतिहासिक होगा कोल्हान से बड़ी तादाद में इस रैली में कांग्रेस जन शामिल हो रहे हैं सभी के लिए पास की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा झारखंड कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के आह्वान पर झारखंड राज्य से बड़ी तादाद में कांग्रेसि इस आक्रोश रैली में शामिल हो रहे हैं यह रैली ऐतिहासिक होगी
उन्होंने कहा एआईसीसी कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला से आए कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विजय खान पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रामाश्रय प्रसाद पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र झा एवं अन्य नेताओं के साथ बैठकर कल की रैली को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई