मिथिला सांस्कृतिक परिषद का रक्तदान शिविर कल
जमशेदपुर के द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन कल दिनांक 4 सितम्बर 2022 (रविवार) को प्रातः 9 बजे से अपराहन 4 बजे तक आयोजित किया गया है ।कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में सांसद श्री विद्युत वरण महतो और मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री सरयु राय सहमति दिए हैं ।
कार्यक्रम के सम्बंध में अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार झा और महासचिव श्री सुजीत कुमार झा ने बताया की सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में ज़ोर शोर से लगे हुए हैं । ज़्यादा से ज़्यादा रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है ।सभी रक्तदाता को परिषद के तरफ़ से सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा ।
रक्तदान शिविर के संयोजक श्री मोहन ठाकुर जी और श्री दिलीप कुमार झा बनाए गए हैं । परिषद सभी रक्तदाताओं से विनम्र आग्रह करती है की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल हों और शिविर को सफल बनाएँ ।