भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंच उपायुक्त से मुलाकात कर साकची कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण, उसके अंदर खुलने वाले अवैध शिक्षण संस्थान, सभागार वा व्यापारिक प्रतिष्ठान के निर्माण पर विरोध दर्ज किया है
प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार के साथ एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंच सारी वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया, प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विगत 1 साल पहले भी कब्रिस्तान में इस तरह के निर्माण की कोशिश की गई थी जहाँ इस मामले को निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार के संज्ञान में डालने के बाद सूरज कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था,पुनः भूमाफिया अपने मंसूबे पर कामयाब होते नजर आ रहे हैं अवैध रूप से कब्रिस्तान में शिक्षण संस्थान खोला जा रहा है बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है, सभागार बनाया जा रहा है व व्यापारिक प्रतिष्ठान का निर्माण किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से अवैध और गलत है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पहले ग्रेजुएट कॉलेज के पीछे कब्रिस्तान का दरवाजा खोला गया तत्पश्चात अब कब्रिस्तान के अंदर बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर, शिक्षण संस्थान का निर्माण किया जा रहा है सभागार बनवाया जा रहा है साथ ही साथ व्यापारिक लाभ हेतु प्रतिष्ठान का निर्माण किया जा रहा है जो कि गलत है सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ने की पूरी तरह से कोशिश की जा रही है उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द उपायुक्त इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस अवैध निर्माण कार्य को रुकवाये अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा इस मामले में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.