दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पिछले 15 दिनों से कोमा में रहने के बाद होश आ गया है. राजू 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. राजू के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने बयान जारी कर बताया है कि राजू जी की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले 15 दिनों से राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर लगातार मायूस करने वाली खबरें आ रही थीं, लेकिन कॉमेडियन के चाहने वाले लागातार उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार 15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है. उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्ताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. उनकी सेहत में भी सुधार है. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को
जिम में एक्सरसाइज करते वक्त दिल का दौरा पड़ा था.
वहीं राजू के करीबी और कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि राजू जी परिवार इस समय का कई दिनों से इंतजार कर रहा था और आखिरकार राजू भाई को होश आ गया है. यानी राजू भाई और उनके चाहने वालों की हंसी को भगवान ने भी सीरियस नहीं होने दिया.