कुंडहित में बजरंग फ्यूल्स पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने बजरंग फ्यूल्स पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया| जिसका विधिवत रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोनी राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया|वही विशेष रूप से उपस्थित पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने संबोधित करते हुये कहा कि कुंडहित में बहुत जरूरी था पेट्रोल पंप का होना|जो आज हुआ|यह लोगों के लिए काफी अच्छा संदेश है|भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा इस पेट्रोल पंप के होने से लोगों के लिए काफी सुविधा होगी||जिला परिषद सदस्या वंदना खां, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस पेट्रोल पंप के हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा|कुंडहित में पेट्रोल पंप स्थापित होने से प्रखंड मुख्यालय में आने वाले लोग, बैंक के आने वाले ग्राहकों को अब आसानी पेट्रोल उपलब्ध होगा|मौके पर बजरंग फ्यूल्स के संचालक रिंपा राय, रिया मंडल, भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर देवानंद हेम्ब्रम, अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान, समाजसेवी राजु राय, रवि मंडल,गौतम खां, गउर रवानी,भाजपा के कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास, शान अली आदि मौजूद थे|