उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की आहूत बैठक संपन्न
*∆ कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा*
*∆ उड़द बीज के वितरण सहित रबी फसल की तैयारी करने हेतु मिला निर्देश*
आज दिनांक 24.08.2022 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री फसल राहत योजना, ऋण माफी, पंपसेट वितरण योजना सहित कृषि विभाग के द्वारा संचालित अन्य कृषि संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में उन्होंने बैंको में लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु बैंकों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि उड़द का 21 क्विंटल बीज आया हुआ है जिस पर उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द वितरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लिया गया कि वर्तमान समय में कितना वर्षा हुआ है एवं कौन-कौन सी फसलें लगायी गई है इस पर विमर्श किया गया, साथ ही सिंचाई आदि की व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को रबी फसल हेतु आवश्यक तैयारियां करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। वहीं इस मौके पर पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनुलसन लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार मंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री दीपांकर शीट, एलडीएम श्री आर के बैठा, उद्यान पदाधिकारी श्री समसुद्दीन अंसारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
*∆ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति का आहूत बैठक संपन्न*
*∆ सभी लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु मिला आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 24.08.2022 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए प्राप्त कुल आवेदन का अवलोकन किया गया।
अपर समाहर्ता जामताड़ा द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि जिले में कोविड 19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों के द्वारा कुल 89 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे से 84 आवेदन राजस्व कार्यालय को प्राप्त हुआ है जबकि शेष 05 आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय में प्रक्रियाधीन है। अपर समाहर्ता कार्यालय से कुल 52 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित कर दी गई है। वहीं 04 आवेदन से संबंधित मामला दूसरे जिला/राज्य से संबंधित होने के कारण उसके सत्यापन हेतु पत्राचार किया गया है। वहीं 14 आवेदनों के सत्यापन हेतु संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है।
वहीं आज के बैठक में उपायुक्त द्वारा कुल 08 आवेदन को अवलोकन के उपरांत नियमानुसार स्वीकृति दी गई। जबकि अंचल स्तर पर लंबित 6 आवेदन को दो दिनों के अंदर निपटारा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा बैठक में संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द समन्वय स्थापित कर कोविड 19 से मृत व्यक्तियो के आश्रितों को सरकार द्वारा दी जा रही लाभ से यथाशीघ्र आच्छादित करने साथ ही शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, प्रधान सहायक श्रीमती रीमा सिन्हा, लिपिक पिंटू कुमार माझी, श्री जयंत दे सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
*कार्यालय प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा के अध्यक्षता में विद्यालय स्तर में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु किए जा रहे कार्यों का समीक्षा बैठक संपन्न
आज दिनांक 24 अगस्त 2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा के अध्यक्षता में विद्यालय स्तर में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु किए जा रहे कार्यों का समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को सरकारी योजनाओं एवं आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जिसके कारण बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्रचार प्रसार करते हुए ससमय इस कार्य को पूर्ण करना शिक्षकों का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि पिता के जाति से ही बच्चों की जाति का निर्धारण होगा। जिसमें खतियान या पिता का जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीआरसी लेवल पर आवश्यक प्रपत्र का छायाप्रति बच्चों को उपलब्ध करायेंगे। जिसे बच्चों द्वारा फॉर्म भरकर वापस करने के बाद सीआरसी लेवल पर जमा करने के उपरांत अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे तत्पस्यात अंचल कार्यालय संबंधित हल्का कर्मचारी को उपलब्ध कराएंगे एवं हल्का कर्मचारी से सत्यापित कराकर उसे वेयली/ प्रज्ञा केंद्र के पास जमा करेंगे, ताकि प्रज्ञा केंद्र उस फ़ार्म को पोर्टल पर अपलोड कर सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं जाति निर्धारण आदि से संबंधित जानकारी दी गई। संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली समस्याओं को भी रखा गया।
जिसपर उप विकास आयुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारीयों से विचार विमर्श किया गया साथ ही सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर अपर सम्हार्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, सभी संबंधित अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।