शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के लिए सौंपा ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी और विधायक से की आवश्यनक कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर। न्यू ग्रीन सिटी ऑनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने आगामी दुर्गा पूजा 2022 के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूमगढ़,
जमशेदपुर, एमजीएम थाना प्रभारी मानगो और क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को एक ज्ञापन दिया है। दरअसल, दुर्गा पूजा का आयोजन ग्रीन सिटी परिसर में ही होता है। ज्ञापन में कहा गया है कि न्यू ग्रीन सिटी परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
[su_youtube url=”https://youtu.be/nx_8sAhHxtk”]
इस तरह का आयोजन 2013 से होता आ रहा है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि 2018 तक परिसर ने सोसाइटी नाम की कोई संस्था नहीं थी।
वर्ष 2019 में परिसर के निवासियों के द्वारा एक सलेक्टेड कमिटी का गठन किया गया, जिनके द्वारा सभी प्रकार के सार्वजनिक, राष्ट्रीय कार्यक्रमों भी आयोजन किया जाता है।
परिसर में रहने वाले सभी निवासियों के आग्रह पर 30 जनवरी 2022 को विधिवत वैलेट पेपर के द्वारा मतदान कराया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष हरेन्द्र सिन्हा के मुताबिक सभी निवासियों ने एक बैठक कर पूर्व की भांति ही सभी प्रकार के सार्वजनिक और राष्ट्रीय पर्व
जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सोसाइटी को अधिकृत किया। इसी क्रम में पूर्व की ही भांति सोसाइटी के द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया है, लेकिन चुनाव में हारे हुए लोगों द्वारा विगत कुछ दिनों से सार्वजनिक और राष्ट्रीय पर्व जैसे कार्यक्रमों के साथ ही सोसाइटी मेटेंनेस में व्यवधान उत्पन्न करने का अनुचित प्रयास किया जा रहा है।
श्री सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा-2022 के आयोजन को लेकर भी ऐसे लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की आशंका है। लिहाजा, इस आशंका को देखते हुए ही अनुमंडल पदाधिकारी, एजीएम थाना प्रभारी मानको और क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन भेजा गया है, जिससे दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।