जमशेदपुर सहित पूरे राज्य व देश में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन भयावह रूप से बढ़ रहा है। इस हेतु शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन ने पूर्वनियोजित कार्यक्रम मादक पदार्थ की रोकथाम व जागरूकता के लिये कोल्हान स्तर पर कार्य होगा।इसके लिए टीम का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है l इस सम्बंध में आगामी बैठक में राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों व संस्थाओं सहित शहर के गणमान्य लोगों की राय एवं सहयोग ले कर इस महती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी l इस सम्बन्ध में ज़िला प्रशासन से नमन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मिल कर आगे की रूपरेखा तैयार करेगी l
संस्था के संस्थापक श्री अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि *नमन* संस्था ना केवल शहीदों को याद करना और उनको सम्मान देने में जी जान से जुटी रहती है बल्कि शहीदों ने जो सपने देश के युवाओं के लिए देखे थे , उनको भी आज के समाज को याद दिलाने का प्रयास करती है। इसी दिशा में आज की युवा पीढ़ी , जो पूरी तरह से नशे के गिरफ्त में आ चुकी है और अपने कर्तव्यों से विमुख हो चुकी है उनके लिए जागरूकता कार्यक्रम सामाजिक व प्रशासनिक सहयोग से चलायेगी l
उन्होंने कहा कि – देश को कमजोर करने का षडयंत्र विदेशी ताकतों द्वारा हमेशा से किया जाता रहा है । इसी कड़ी में देश के कर्णधार युवा पीढ़ी को कमजोर करने के लिए मादक पदार्थों के दलदल में धकेल दिया जा रहा है ताकि समाज को, देश को कमजोर किया जा सके। उनको पता है कि अगर किसी समाज को, देश को कमजोर करना है तो उसकी युवा पीढ़ी को टार्गेट कर इसे आसानी से पूरा किया जा सकता है। नशा का सेवन दिग्भ्रमित करने का कार्य करता है और दिग्भ्रमित व्यक्ति ना तो कोई लक्ष्य बना सकता है और अपने कर्तव्यों का पालन कर सकता है। वह हमेशा भ्रमित रहता है कि उसे करना क्या है। किसी देश की युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित हो जाए तो उस देश की क्या स्थिति होती है यह अफ्रीकी व लेटिन अमेरिकी देशों के हालात को देख कर समझा जा सकता हैl इस घृणित कार्य में देश के अंदर बैठे ग़द्दार भी मिले हुए हैंl हमें अपनी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभानी होगी और यह भी देशभक्ति का ही एक रूप है l नमन इस कार्य को करने का बीड़ा उठाने को तत्पर है l