सामाजिक संस्था कोशिश के सदस्यों ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, तत्काल सहायता प्रदान कर भोजन की व्यवस्था की
जमशेदपुर। शहर में पिछले कई दिनों से हुए भारी बारिश से जलमग्न हुए विभिन्न क्षेत्रों का रविवार को सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के सदस्यों ने दौरा किया। संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने बागुन नगर, बारीडीह बस्ती के नागा डूंगरी व अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर बाढ़ से हुए नुकसान व उत्पन समस्याओं की जानकारी ली गयी। संस्था की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल एक बड़ी तिरपाल प्रदान की गई। मौके पर उपस्थित संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि भारी बारिश से स्थानीय निवासी काफी प्रभावित हुए हैं। संस्था की ओर से बाढ़ पीड़ित परिवार के सेवा एवं राहत हेतु 200 से अधिक लोगों के रविवार रात्रि का भोजन एवं सोमवार को तीनों समय का भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, अगर जलस्तर में कमी नही आती है तो आगामी दिनों में संस्था के प्रयासों को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से अपने बच्चों और खुद के बचाव का पूरा ध्यान रखने की अपील की।
इस दौरान चंद्रशेखर सिंह, प्रेम झा, ह्नन्नी परिहार, पप्पू कुमार, राकेश गिरी, बंटी सिंह, पीयूष ईशु, ऋषव सिंह, करन सिंह, निखिल तिवारी, ओम पोद्दार, कुणाल शर्मा, प्रदीप कुमार नवाब समेत अन्य स्थानीय निवासी मौजूद थे