जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी मैदान जामताड़ा में एसोसिएशन की आफत बैठक बुलाई गईl जिसमें जिले के सभी प्रखंड एवम नगर पंचायत के जन वितरण विक्रेता एवं महिला एसएचजी डीलर के साथ जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नया कंट्रोल एक्ट 2022 नए नियम के अनुसार 60 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ डीलर के मृत्यु पर अनुकंपा का लाभ नहीं मिलेगा। इस नियम के चलते जिले के सभी जन वितरण विक्रेता में काफी आक्रोश है। बैठक में सरकार से नए नियम को वापस लेने की मांग की गई अन्यथा आगे की रणनीति आंदोलन या उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। दूसरी ओर ई पोस मशीन में नया कंप्यूटर वजन मशीन लगाने का जो निर्देश दिया गया है जिसमें भविष्य परेशानी हो सकती है। एसोसिएशन सरकार की इस निर्णय का स्वागत करती है लेकिन समुचित व्यवस्था के अभाव में 2G मशीन में नेटवर्क का व्यवस्था ठीक ना होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। एसोसिएशन 2G की जगह 4G का मांग करता है।
बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी 22/08/2022 तारीख को राज्य स्तरीय बैठक धनबाद जिला में किया जा रहा है जिसमें यह प्रमुख बातें रखा जाएगी तथा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही डीलरों का कमीशन बकाया,खाली जुट बोरा जमा किया गया उनका ही भुगतान नहीं हो पाया उन तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
आज की बैठक में उपस्थित एसोसिएशन केजिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन ,महेंद्र यादव , सौरव मंडल,कृष्णा मुर्मू ,पांडव यादव,सामंतों गोराई,सरफुद्दीन अंसारी, मुकुंद बिहारी पंडित ,कार्तिक दत्ता, शंभू नाथ राय, मधुसूदन मंडल, तपन गोन ,किशोर पांडे ,सुभाष मरांडी सत्यनारायण टिबरीवाल आदि डीलर उपस्थित थे।
जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी मैदान जामताड़ा में एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई
Previous Articleआजादी के नये जन्म का सुखद संकेत
Next Article श्रीकृष्ण सच्चे अर्थों में राष्ट्रनायक