अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध छापेमारी, 3 गिरफ्तार
सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत बिरसानगर जोन-08, उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती तथा सुंदरनगर थाना अंतर्गत केड़ो में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर 03 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब विक्रेताओं को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।
*जब्त प्रदर्श*-
1. Dream Girl Whisky750ml(For sale in Arunachal pradesh only)- 14 पीस
2. Crazy Romio whisky750ml- 02 पीस
3. McDowells No.1 whisky 375ml- 04 पीस
4. महुआ शराब- 50.0 लीटर
*कुल विदेशी शराब- 13.5 लीटर*