आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को संभव संस्था ने किया ध्वजारोहन एवं लड्डू वितरण
जमशेदपुर 15 अगस्त – संभव संस्था के सदस्यों द्वारा मरीन ड्राइव बस्ती में ध्वजारोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों एवं बड़ों के बीच राष्ट्रध्वज एवं लड्डू का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह ने बताया कि
इस वर्ष 15 अगस्त को हमारा पूरा देश अपना 75वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है। जिसे केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है,
इसलिए आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर मरीन ड्राइव बस्ती में हमारे संस्था के द्वारा ध्वजारोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां श्रीमती सारिका सिंह जी द्वारा ध्वजारोहन किया गया और सभी लोगों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान श्री भरत सिंह ने आजादी के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजी हुकूमत के चंगुल से आजाद हुआ था और हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी, अंग्रेजो ने 200 सालों तक हमारे देश मे जबरन शासन किया और
सोने की चिड़िया कहे जाने वाले हमारे भारत देश की आर्थिक नींव को कमजोर करके रख दिया। पर आज हमारा देश शिक्षा, स्वास्थ, खेल, सैन्य बल के साथ साथ अन्य कई क्षेत्रों में भी हर रोज नई मुकाम हासिल कर रहा है। इसलिए आजादी के इस 75वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। इसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा बस्ती के लोगों के बीच तिरंगा झंडा, चॉकलेट और नास्ता आदि चीजों का वितरण करते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारें लगाये गए। इस दौरान क्लब के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह, अध्यक्ष सारिका सिंह, अंजुला सिंह, पी॰.पुश्पलता, राजेश कुमार, कंचन मिश्रा, पुश्पा सिंह, विनीता सरावगी, दीया सेनापति, रीमा जैस्वाल, राजेश सिंह, मो॰.फिरोज आलम, लखविन्दर सिंह, मनीन्दर सिंह आदि लोग उपस्थित थे। जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर भरत सिंह ने दिया श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। 16 अगस्त – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने आज अपने साकची स्थित कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच श्री जे.पी.सिंह उपस्थित थे। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पूरे भारत में राजनीति की एक अलग ही छवि प्रस्तुत की। इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा करने में समर्पित कर दिया।
उनके इसी देश प्रेम ने पाकिस्तान के साथ हुए युध्द में भारत का सिर झुकने नहीं दिया तथा इन्हीं के शासन काल में भारत परमाणु सम्पन्न राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आया। इसलिए हम दिल से प्रार्थना करते हैं कि स्व.अटल जी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। आज के इस कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ जे.पी.सिंह, शक्ति सिंह, संतोष शर्मा, विक्की श्रीवास्तव, गोपी सिंह, करन गोराई, विष्णु सरदार, अविनाश कुमार शर्मा, दीपक सिंह, महावीर गोराई, भागीरथ गोराई, जयमंगल झा, विनीत श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मो.फिरोज आलम आदि लोग उपस्थित थे।