76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान जामताड़ा में आन बान और शान से हुआ ध्वजारोहण
जिला अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा एवं शहीद वेदी पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने किया माल्यार्पण; श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
मुख्य अतिथि उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने पैरेड निरीक्षण के उपरांत ध्वजारोहण एवं तिरंगे को दी सलामी।
द्वितीय वार्षिक सामुदायिक पुस्तकालय वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान के द्वारा किया गया ध्वजारोहण
आज दिनांक 15.08.2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गांधी मैदान, जामताड़ा में मुख्य अतिथि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी।
निर्धारित कार्यक्रम एवं प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.) गांधी मैदान जामताड़ा पहुंचे, शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर वे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा सलामी ली।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) गांधी मैदान जामताड़ा आगमन हुआ, सबसे पहले उन्होंने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण किया, तथा मंच से पैरेड की सलामी ली।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक खूबसूरत जीवंत पुष्पों से सुसज्जित खुले वाहन में पैरेड निरीक्षण किया।
इस दौरान काले घुमड़ते बादल और धीमी धीमी बारिश के बीच ध्वजारोहण किया गया। मानो प्रकृति भी आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में अमृत वर्षा कर रही हो।
खराब मौसम के बावजूद भी पूरे गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोगों ने हर्षोल्लास से राष्ट्रीय त्यौहार को मनाया।
*आजादी प्राप्त करने के लंबे कालखंड में हमारे देश के अनगिनत हुतात्माओं ने अपनी कुर्बानियां दीं, यातनाएं सहीं, लाठियां खाई, दर बदर हुए तब जाकर हमें आजादी मिली – उपायुक्त*
पैरैड निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा. प्र.से.) द्वारा सम्मानपूर्वक आन बान और शान से ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया।
उपायुक्त ने जामताड़ा जिलेवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। कहा कि हमारा देश आज के ही दिन सैकड़ों वर्षों की गुलामी से आज़ाद हुआ था। हम सभी आजादी का 75वां वर्षगांठ के रूप में मना रहे हैं। आजादी मिलने से अब तक हमने हर क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाएं हैं। उन्होंने कहा कि आजादी प्राप्त करने के लंबे कालखंड में अनगिनत लोगों ने अपनी कुर्बानियां दीं, अपनी शहादत दी एवं यातनाएं सहीं, लाठियां खाई, दर बदर होते रहे, धन संपत्तियां सब कुछ खोया तब जाकर हमें आजादी मिलीं। आज उन सबों को याद करने का अवसर आया है। आइए उन सभी हुतात्माओं को नमन करें जिनकी बदौलत हम आजाद देश के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिछले 75 सप्ताहों में हमारे देश व हमने मीडिया के माध्यम से वैसे तमाम गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों को जाना उन्हें याद किया। आजादी के अमृत महोत्सव के कालखंड में यह अवसर मिल रहा है। हमे यह सुखद क्षण देखने को मिल रहा है इसलिए देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करना हमारा दायित्व बनता है।
*द्वितीय वार्षिक जिला स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय वाद विवाद, पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत*
वहीं कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के अभिभाषण के उपरांत मुख्य समारोह में ही द्वितीय वार्षिक जिला स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय वाद विवाद, पेंटिंग एवं एल्डर्स क्लब में आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें वाद विवाद (ऑन स्कूल गोइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नारायणपुर की हिना प्रवीण, द्वितीय पुरस्कार जामताड़ा के बलराम नाग एवं तृतीय पुरस्कार जामताड़ा के पीतांबर कुमार महतो को मिला। वहीं वाद विवाद (ओपन टू ऑल) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जामताड़ा की दिव्या कुमारी, द्वितीय पुरस्कार जामताड़ा की वर्षा मंडल एवं तृतीय पुरस्कार करमाटांड़ के जितेंद्र कुमार यादव को दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार करमाटांड़ की रिया दत्ता, द्वितीय पुरस्कार नारायणपुर की प्रीति कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार जामताड़ा की प्राची मंडल को प्रदान किया गया। वहीं एल्डर्स क्लब में कविता लेखन में रामेश्वर मंडल, कार्तिक मंडल, फणिभूषण मिश्र, नारायण पोद्दार एवं चंदन मुखर्जी को पुरस्कृत किया गया।
*जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में हर्षोल्लास पूर्वक हुआ ध्वजारोहण*
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें उपायुक्त आवासीय कार्यालय, उपायुक्त न्यायालय में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक के आवासीय एवं गोपनीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.), जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर थाना सहित अन्य सभी संबंधित कार्यालयों में हर्षोल्लास पूर्वक ध्वजारोहण किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर गांधी मैदान में उपरोक्त के अलावे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला शिक्षा अधिक्षक श्री दीपक कुमार राम,कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी,जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, प्लाटून कमांडर इन चीफ सह सार्जेंट मेजर श्री कामेश्वर राम, सेकंड कमांड इन चीफ श्री तौसीफ अहमद, उद्घोषक श्री डीडी भंडारी, श्री विजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।