जमशेदपुर मे टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का ब्रांड क्रोमा के शहर के पहले आउटलेट का उद्घाटन
जमशेदपुर मे टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का ब्रांड क्रोमा के शहर के पहले आउटलेट का उद्घाटन गुरुवार को टाटा स्टील मे एम. डी टि.वी नरेन्द्रन ने किया, इस दौरान क्रोमा इंफीनिटी के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
वैसे पूर्वी भारत का दूसरा आउटलेट जमशेदपुर मे खोला गया है, वैसे इस आउटलेट मे तमाम इलेक्ट्रोनिक गैजेट एवं कई घरेलु इस्तेमाल के सामान उपलब्ध होंगे, टाटा ग्रुप की यह कंपनी देश भर मे फैली हुई है, इसका उद्घाटन टाटा स्टील के एम. डी टी. वी. नरेन्द्रन ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया,
इस दौरान क्रोमो के अधिकारीयों ने कहा की देश मे 90 शहरों मे क्रोमा के आउटलेट है, उन्होने कहा की क्रोमा ऑनलाइन और ऑफलाइन दिनों ही माध्यमो से ग्राहकों को सामान उयलब्ध करवाती है, साथ ही क्रोमा इलेक्ट्रोनिक वेस्ट को भी
इकठ्ठा कर उसे रिसाईकल करती है. उन्होने कहा की झारखण्ड राज्य के कई अन्य शहरों मे भी इसके आउटलेट्स आगामी दिनों मे खोले जायेंगे.