उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 100 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 गिरफ्तार
सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार परसुडीह थाना अंतर्गत शंकरपुर एवं प्रधानटोला, सुंदरनगर थाना अंतर्गत सुंदरनगर चौक, सोनारी थाना अंतर्गत जंगली बस्ती, खूंटाडीह तथा उलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई रोड न०-5 में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया एवं 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 02 अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।