ऐतिहासिक रहा विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार का कार्यकाल
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से पदभार ग्रहण किया.
सोमवार शाम को कार्यालय सभागार में कार्यालय पदाधिकारियों, कर्मियों, संवेदकों , सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष कार्यालय सभागार में निवर्तमान विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने नये विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को विधिवत रूप से पदभार सौंपा. पदभार सौंपने के दौरान जिस तरह अपनत्व भाव से कर्मचारियों ने कृष्ण कुमार को विदाई दी वह किसी विशेष पदाधिकारी के लिए ऐतिहासिक रहा
[su_youtube url=”https://youtu.be/rg-1B6eyhkQ”]
यूं तो विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कई ऐसे कार्य किए जो हमेशा से याद किए जाएंगे एक तरह से करोना महामारी के दौरान ही विशेष पदाधिकारी ने जमशेदपुर की जनता का दिल जीत लिया था विदाई के समय उन बातों को याद कर भावुक होते नजर आए कृष्ण कुमार
पदभार संभालने के बाद श्री संजय कुमार ने कहा कि अक्षेस क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य प्रायोजित सरकारी योजनाओं को लागू करना एवं शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी.
वहीं श्रीकृष्ण कुमार ने शहरवासियों को दिए गए स्नेह और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और नए विशेष पदाधिकारी को भी सहयोग देने के साथ सुभकामनाएं दी । निवर्तमान विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने नए पद ग्रहण किए विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार को पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया ।
वहीं कृष्ण कुमार को कार्यालय कर्मी , संवेदक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शॉल , पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।