पीएम कुसुम योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में संपन्न
आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को पीएम कुसुम योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा पीएम कुसुम परियोजना अन्तर्गत सिंचाई कार्य हेतु कृषकों को सोलर पम्प की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन के संबंध में चर्चा की गई।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कुसुम योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं धरातल पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
कुसुम योजनांतर्गत जिला के किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर स्टैंड पम्पसेट का वितरण एवं अधिष्ठापन किया जाना है। वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा जामताड़ा जिला को 300 सोलर पम्पसेट की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन किया जाना हैं।
सोलर पम्पसेट की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा अनुशंसित करने हेतु निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त द्वारा कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला कृषि पदाधिकारी श्री समसुद्दीन अंसारी, लघु सिंचाई असिस्टेंट इंजीनियर, विद्युत प्रमंडल के असिस्टेंट इंजीनियर, JREDA प्रतिनिधि पिकिट हेंब्रम, कार्यालय कर्मी श्री गणेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी लिंग जांच करवाना गैर कानूनी है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं पर भूर्ण जांच की शिकायत या संदेह हो तो इस बारे में सख्त कार्रवाई करें साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया कि प्रत्येक तिमाही में सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करते रहे या एक सतत प्रक्रिया है।
बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जहां भी कहीं लिंग जांच हो रही हो या कोई व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाए तो इस बारे उन्हें तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई लिंग जांच के बारे शिकायत मिले तो तुरन्त सिविल सर्जन को बताएं।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, डॉ दिनेश मुंशी, डॉ नदिया नंद मंडल, अर्चना कुमारी, लिपिक श्री अरविंद प्रसाद सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
जिला गुणवत्ता यकीनन समिति का बैठक उपायुक्त के अध्यक्षता में संपन्न
आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीनन समिति का बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।
बैठक में वर्ष 2022 – 23 में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण एवं मूर्च्छक हेतु चिकित्सा पदाधिकारी की सूचीबद् साथ ही जिला गुणवत्ता यकीनन समिति जामताड़ा सदर अस्पताल हेतु जिला गुणवक्त टीम तथा District Indemnity Sub Committee का संशोधन एवं पूर्ण गठन से संबंधित चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
उपायुक्त द्वारा बैठक में स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को प्रसव के लिए आए गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से एचआईवी, हिमोग्लोबिन, शुगर, यूरीन, एल्बुमिन सहित अन्य जांच अवश्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि सुरक्षित प्रसव के साथ ही परिवार नियोजन के महत्वपूर्ण बातों को अवश्य लोगों को बताएं। महिला नर्सिंग स्टाफ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य को परिवार नियोजन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, डॉ दिनेश मुंशी, डॉ नदिया नंद मंडल, अर्चना कुमारी, लिपिक श्री अरविंद प्रसाद सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।