
मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के मंसूरचक स्थित ससुराल से एक वर्ष से अधिक से गायब विवाहिता बुधवार की रात लखीसराय के मेदनीचौकी से गुप्त सूचना के आधार पर मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि दिनांक 19/11/21 को थाने में हवासपुर निवासी स्व राम-लखन महतो की पत्नी ने आवेदन देकर अपनी 26 वर्षीय पुत्री रंजू देवी को ससुराल वालों द्वारा गायब कर दिये जाने का आवेदन दिया था। पुलिस उक्त मामले में अपहरिता केसास और भैसूर को भी गिरफ्तारी किया था। पुलिस को अब जाकर लखीसराय जिला के मैदनीचौकी से विवाहिता को बरामद कर गुरुवार को बेगूसराय न्यायालय 164 बयान दर्ज कराने एस आई धनंजय पाण्डेय के साथ भेज दिया गया।