हिंदुत्व भाव को संरक्षित को सुरक्षित करता है विहिप : केशव राजू
10जुलाई,2022: विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक लोहरदगा के अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। बैठक के समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रन्यासी मंडल सदस्य जगन्नाथ शाही, चेन्नई क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू, पटना क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र संयोजक जनमेजय जी, क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, प्रांत मंत्री डॉ०वीरेंद्र साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर एवं श्री रामदरबार एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण करके शुभारंभ किए।
बैठक में केंद्रीय प्रन्यासी मंडल के सदस्य जगन्नाथ शाही ने कहा अपनी संस्कृति के कारण ही परिवार टूट रहा है। भारतवर्ष में परिवार की इकाई में चार पीढ़ियां सम्मिलित रहती थी, परंतु आज एकल परिवार बन कर रह जाने से समाजिक कड़ी टूट रहा है। उन्होंने कहा तलवारों के भय से धर्मांतरित समाज आज सनातन परंपराओं को नष्ट करने का कुचेष्टा कर रहा है। जिस पाकिस्तान ने सदैव पराजित होकर कायरों की भांति आत्मसमर्पण करता रहा है, आज वह पर्दे के पीछे से आतंकवाद एवं अलगाववाद को जन्म दिया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा सरकार अपने राजधर्म का पालन करते हुए ईसाई एवं जिहादी गतिविधियों को नियंत्रित करें। हिंदुओं को इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए मजबूर ना करें। उन्होंने कहा कानून को हाथ में ना लेना यह हिंदुओं का स्वभाव है, इसका अर्थ यह नहीं कि हिंदू कमजोर है। उन्होंने कहा आज हिंदू अल्पसंख्यक क्षेत्रों में हिंदुओं को भय दिखा कर जिहादी कट्टरपंथियों के द्वारा गतिविधि चलाया जा रहा है, इसके लिए हिंदू समाज को मजबूती के साथ संघर्ष करना होगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चेन्नई क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू ने कहा हिंदू समाज को संस्कार देने तथा संगठित करना ही विश्व हिंदू परिषद लक्ष्य है। परम पूज्य गुरु जी साधु संतों के सानिध्य में हिंदू समाज के वैश्विक सांस्कृतिक क्षरण को देखते हुए संस्कार को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य ही विश्व हिंदू परिषद का स्थापना किया था। उन्होंने कहा भारतवर्ष पर सैकड़ों वर्ष तक आक्रांताओ का आक्रमण होता रहा, जिससे भारतवर्ष में घुसपैठ एवं धर्मांतरण की गतिविधि निरंतर चलते रहे। भारतवर्ष ने अपने सनातन परंपरा को जीवित रखने के लिए सैकड़ों ने बलिदान दिया, उन्होंने कहा धर्मो रक्षति रक्षित: अर्थात जो धर्म की रक्षा करते हैं उसे धर्म रक्षा करता है के भाव को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता निरंतर समाज के प्रति सजगता से संस्कृति रक्षार्थ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम धर्म के प्रति रूप हैं। हनुमान जी गुणवान,धैर्यवान, बुद्धिमान होते हुए भी भगवान राम के चरणों पर निरंतर सेवा के भाव से कार्य करते रहें। उन्होंने कहा सामूहिक निर्णय का पालन करना ही एक अच्छे कार्यकर्ता का विशेष गुण है।
प्रांत मंत्री डॉ०वीरेंद्र साहू ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कार्यकर्ता ही संगठन का रीढ़ होता है। कार्यकर्ताओं को निरंतर समाज के सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य करता रहना होगा। उन्होंने कहा सनातन धर्म का प्रमुख कार्य सेवा है। सेवा भाव से कार्य करने से समाज में संगठन पर विश्वास जगती है। बैठक में प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने 91 कार्यकर्ताओं को जिला, विभाग एवं प्रांत के नवीन दायित्व की घोषणा किए।
बैठक में आगामी 6 माह के कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें 10 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला बैठक, 11जुलाई से 15 जुलाई तक प्रखंड बैठक एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम, 1 एवं 2 अगस्त को सामाजिक समरसता प्रांत बैठक, 11 अगस्त को रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस कार्यक्रम,18 अगस्त से 24 अगस्त तक विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम, 3 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम, 1 नवंबर गोपाष्टमी पूजन, 30 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को हूतात्मा दिवस, 3 दिसंबर को गीता जयंती/शौर्य दिवस एवं 23 दिसंबर को धर्म रक्षा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया।
बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम, प्रान्त उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव एवं सुभाष नेत्रगवांकर, सहमंत्री मनोज पोद्दार, रामनरेश सिंह, वीरेंद्र यादव, रंगनाथ महतो, प्रांत संघचालक सच्चिदानंद जी, मार्गदर्शक मंडल संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, मार्गदर्शक मंडल प्रांत सदस्य स्वामी दिव्यानंद जी, जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता जी,धर्म प्रसार के प्रांतीय टोली सदस्य अनूप यादव, रेनू अग्रवाल, शशि शर्मा, धर्मप्रसार प्रांत सहप्रमुख सचिदानंद जी गोरक्षा प्रांत सहप्रमुख कमलेश सिंह, सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, महिला समन्वयक प्रांत प्रमुख प्रभावती नेत्रगांवर, गोरक्षा अध्यक्ष सुजीत साहू,धर्माचार्य संपर्क सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी, विशेष संपर्क प्रांत सहप्रमुख अरविंद सिंह, सत्संग प्रांत प्रमुख गणेश शंकर विद्यार्थी, अर्चक पुरोहित संपर्क प्रांत प्रमुख बलदेव आचार्य, लोहरदगा ज़िला मंत्री रितेश कुमार, ज़िला संगठन मंत्री कार्तिक विश्वकर्मा, जिला सह मंत्री विनोद उराँव गुड्डू, अखाड़ा प्रमुख रोहित कुमार, नगर अध्यक्ष चन्दन गोयल, बजरंग दल संयोजक विपुल कुमार, सह संयोजक सचिन कुमार, नगर उपाध्यक्ष धनन्जय अग्रवाल, नगर सह संयोजक रितिक कुमार, सदस्य सत्यम कुमार, रौशन कुमार, उमेश सिंह, हिमांशु कुमार, राज कुमार, प्रमोद प्रजापति, उपेंद्र प्रसाद सहित 293 कार्यकर्तागण उपस्थित थे।