आज दिनांक 8 जुलाई को भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष अप्पा राव के नेतृत्व में होटल स्वागत गोलमुरी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता में विशेषता टिनप्लेट कंपनी के विसंगतियों उजागर किया गया अप्पा राव ने स्पष्ट किया कि टिनप्लेट प्रबंधक निदेशक से मिलने हेतु विगत 6 माह से प्रयास किया जा रहा जबकि कनिष्ठ अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर अति शीघ्र इस विषय पर ध्यान नहीं दिया गया तो भाजपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी कंपनी से भी विभिन्न मांग संगलन है
1• कंपनी प्रबंधन द्वारा कोरोना काल मैं जो स्कूल बस बंद हुई थी आज तक उसे चालू नहीं किया गया
2• बहाली में सबसे पहले 1998 में जो मजदूर कंपनी को बचाने के लिए अपना बलिदान दिए थे 15,20 वर्ष नौकरी बचने के बावजूद उनके बच्चों को प्राथमिकता दिए जाना चाहिए
3• पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों को बढ़ावा दिया जा रहा है पर टिनप्लेट कंपनी द्वारा बेटियों का अधिकार छीना जा रहा है पिता के सर्विस के एवज में पिता का रिटायरमेंट के बाद भी 25 वर्षों तक बच्चियों को इलाज मुफ्त दिया जाता था उसे बंद कर दिया गया
4• उम्र के पड़ाव में जब माता-पिता को उचित इलाज की जरूरत होती है तो कंपनी प्रबंधन द्वारा पुत्र के नौकरी के बावजूद माता पिता का इलाज से वंचित किया जाता है
5• परमानेंट नेचर जॉब मैं ठेकेदारी प्रथा को हटाकर मजदूर पुत्र को रोजगार मे प्राथमिकता दिया जाए
6• मैट्रिक पास मजदूर पुत्रों को अपरेंटिस के तहत नौकरी मुहैया कराया जाए जैसे टाटा स्टील और टाटा मोटर्स कर आ रही है
7• टाटा स्टील के तहत बीटेक के छात्रों को भी डिप्लोमा रैंक में फॉर्म भरने दिया जाए
8• मेडिकल विभाग के कर्मचारी पुत्रों को सीनियरिटी प्रक्रिया के तहत बहाली किया जाए
9• टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में अगर कोई कर्मचारी अधिकारी है तो उनका नौकरी रहते हुए उनका पुत्र का आसानी से बहाली हो जाता है पिता और पुत्र दोनों सुरक्षित नौकरी करता है जबकि साधारण मजदूर को अपने पुत्रों को नौकरी कराना हो तो पहले अपनी नौकरी गंवानी पड़ती है ऐसे बहुत सारी बाते है जो प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर ही कही जा सकती है
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री मनजीत सिंह जी भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान पूर्व जिला महामंत्री महिला मोर्चा ममता कपूर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन कुमार एवं जिते सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे