आदित्यपुर। आदित्यपुर निवासी ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छापेमारी कर शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो कन्हैया सिंह के हत्याकांड शूटर मांझी टोला के चांदनी चौक के पास का रहने वाला है। गौरतलब है कि 29 जून की रात 9. 45 में कन्हैया सिंह की हत्या उनके घर के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी। मामले में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था जो टीम बिहार पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी किया। वही शूटर कोलकाता से गिरफ्तार होने में पुलिस को सफलता मिली। मामले को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है। जल्द इसे सार्वजनिक किया जाएगा।सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस घटना को लेकर झारखण्ड पुलिस ने समस्तीपुर के पुलिस के सहयोग से सिंघिया थाना क्षेत्र स्थित कन्हैया सिंह के पैतृक गांव जो वर्तमान में सिंघिया नगर पंचायत में है। घर से उसकी पुत्री को साथ ले गया है।उक्त टीम में समस्तीपुर जिले के एसपी हिर्दयकान्त खुद शामिल थे