नई दिल्ली. एक जुलाई को एलपीजी की कीमतें बदली थीं। जहां कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ और न ही महंगा। आज 6 जुलाई बुधवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 50 रुपये बढ़ गए हैं। दिल्ली में अब यह 1053 रुपये का हो गया है, वहीं, मुंबई में भी यह इतने ही रेट पर मिलेगा। जबकि, कोलकाता में 1079 और चेन्नई में आज से 1068.50 रुपये का मिलेगा।
ऐसा पहली बार है कि घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े हैं और कमर्शियल के दाम घटे हैं. कर्मशियल सिलेंडर पर जहां अभी 1 तारीख को 198 रुपए घटाए थे, वहीं, आज फिर इसमें लगभग नौ रुपये की कटौती हुई है. दिल्ली में एक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अबू 2,012 रुपये हो गई है. इसके पहले इसकी कीमत 2,022 रुपये थी. नई कीमतें 6 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं. बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में यह दो महीनों में तीसरी कटौती है. इसके पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया था. कॉमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे. फिर, 1 जुलाई, 2022 को इसमें 198 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद से अभी हल्की कटौती आई है.
पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गया है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 22 मार्च 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।