अजमेर. नूपुर शर्मा की गर्दन काटकर सिर लाने वाले को अपना घर ईनाम में देने का ऐलान करने वाला अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम और हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजमेर पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी. वो आधी रात के समय अजमेर पुलिस की गिरफ्त में आया, जब अजमेर की पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस करते हुए उसके ठिकाने पर पहुंच गई.
पुलिस के अनुसार सलमान चिश्ती पर कई सारे मुकदमे दर्ज हैं और वो हिस्ट्रीशीटर किस्म का अपराधी है. उसने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो अब पहले जैसा अपराधी नहीं रहा, वर्ना उसे वीडियो बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. वो वीडियो इसलिए बना रहा है, ताकि नूपुर शर्मा का सिर लाने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर सके. उसने वीडियो में कहा कि जो भी आदमी नूपुर शर्मा की गर्दन काटकर सिर लाएगा, उसे वो अपना सब कुछ सौंप देगा.
हालांकि बयान के वायरल होने के बाद सलमान चिश्ती भूमिगत हो गया था और लगातार ठिकाने बदल रहा था. लेकिन अजमेर पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस करके गिरफ्तार कर लिया.