बेगूसराय : 11 जून की रात हुए चर्चित तनिष्क सेल्सगर्ल हत्याकांड का बेगूसराय पुलिस ने खुलासा किया है। इस घटना को नेहा व उसके देवर ने अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि तनिष्क शोरूम की महिला कर्मचारी नेहा की हत्या प्रेम प्रसंग और ब्लैक मेलिंग में की गई थी। इस मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नेहा की बहन निशा और दूसरा आरोपी निशा का देवर कुंदन कुमार है। एक अन्य आरोपी कुंदन का दोस्त हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक और हथियार की पुलिस को अब भी तलाश है। एसपी योगेंद्र कुमार ने इस मामले की खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि तनिष्क शोरूम की महिला स्टाफ नेहा की हत्या उसके ही बहन और देवर ने प्रेम प्रसंग और ब्लैक मेलिंग में की है। दरअसल निशा के देवर कुंदन का नेहा और निशा की एक बहन से लव अफेयर चल रहा था। इसी के कुछ फोटोग्राफ्स नेहा को सबूत के तौर पर हाथ लगे थे। उसके बाद नेहा कुंदन पर अपनी बहन से शादी करने का दबाव बनाने लगी थी। दूसरी तरफ निशा अपने देवर से अपनी बहन की शादी नहीं होने देना चाहती थी और कुंदन भी नेहा की बहन से शादी करने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद कुंदन और निशा ने नेहा के हत्या की योजना बनाई । इस पूरे घटना कांड में निशा लाइनर की भूमिका में थी। कुंदन ने नेहा को शोरूम से घर जाते वक्त करीब 10 बजे रात में लोहियानगर ओपी क्षेत्र के एसएच 55 से आनन्दपुर उसके घर जाने वाली सड़क पर घर से 200 मीटर दूर अपने एक अन्य सहयोगी के साथ गोली मारकर 11 जून की करीब 10 बजे रात में हत्या कर दी थी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक ही घर में चल रहे प्रेम-प्रसंग और ब्लैक मेलिंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस इन दोनों आरोपियों को अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
तनिष्क सेल्सगर्ल हत्याकांड का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा
Previous Articleसामाजिक कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में किया धरना प्रदर्शन
Next Article बखरीद को लेकर शांति समिति की बैठक