बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चेरिया बरियारपुर प्रखंड इकाई के अंतर्गत वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश कुमार के आवास पर शकरवासा गांव में 9 जुलाई स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया ।इस अवसर पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदियों से अपने स्थापना काल को काफी धूमधाम से मनाते आ रहा है इसी 9 जुलाई के स्थापना को लेकर सभी प्रखंडों में गांव कस्बे में स्वामी विवेकानंद जी के मार्ग पर चलने के उद्देश्य से उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दलित मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चों के बीच कॉपी कलम रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता भाषण संगोष्ठी एवं स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने का आह्वान हमारे सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के माध्यम से खासकर के युवाओं के बीच जागरूक करने का संकल्प लेंगे इस मौके पर प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्वेत निशा एवं विभाग सह संयोजक शिवम कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को लेकर विद्यार्थी परिषद गांव-गांव में जाकर उनके उद्देश्यों के साथ युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए विद्यार्थी परिषद सप्ताहिक कार्यक्रम विभिन्न माध्यमों से सभी प्रखंडों में 9 जुलाई से लेकर 1 सप्ताह तक निरंतर स्थापना दिवस मनाएगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी अमित कुमार गप्पू एवं छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना दिवस को काफी धूमधाम से अपने-अपने इकाई में चेरिया बरियारपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण एवं जन जागरूकता अभियान के माध्यम से मनाएगा। उक्त मौके पर उपस्थित रणवीर कुमार सिंह वीरू कुमार मुकुंद कुमार शंभू कुमार धीरज कुमार गोपी कुमार शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे।